
उमरिया। विगत दिवस जनपद पंचायत बीरसिंहपुर पाली के घुनघुटी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान पूर्व से विवाहित और एक बेटी के पिता धर्मलाल बैगा ने पहली पत्नी के रहते दूसरी लड़की के साथ सात फेरे लिए। मौके पर ग्राम पंचायत कटाई के चिकनी गांव की रहने वाली ललिता अपने पिता और बच्ची को लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंची और विधायक मीना सिंह व कलेक्टर से गुहार लगाई कि, उसकी शादी 2008 में धर्मलाल बैगा के साथ हुई है। उसने बताया कि हमारी आठ साल की बच्ची भी है। लेकिन यह रजिस्ट्रेशन कराकर टिकरी गांव की लड़की से दूसरा ब्याह रचा रहा है। मेरी कोई नहीं सुन रहा है, मैं क्या करूं?
गौरतलब हो कि धर्मलाल बैगा के इस अपराध के दौरान जनपद पंचायत सीईओ सहित विधायक मीना सिंह और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया। शादी संपन्न होते ही उसकी पूर्व पत्नी, ससुर और बच्ची मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक धर्मलाल दूसरी पत्नी के साथ सात फेरे ले चुका था।
जारी होने वाली राशि पर रोक
मामला संज्ञान में आते ही योजनानुसार जारी होने वाली 49 हजार रुपए की राशि पर रोक लगा दी गई है। मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -कुंवर कन्हई, सीईओ, जनपद पंचायत