
भोपाल। प्रदेश में ओले और बारिश का दौर खत्म होते ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। तेज धूप और तपन के कारण लोगों को दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो गया।
नर्मदापुरम और रतलाम में तापमान 44 डिग्री पार कर गया, जबकि राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचा।
प्रदेश भर में तापमान के आंकड़े चौंकाने वाले
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान कुछ इस प्रकार रहा है। नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री, रतलाम में 44 डिग्री, गुना में 43 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री, धार में 42.4 डिग्री, मंडला में 42.2 डिग्री एवं शाजापुर, दमोह, खजुराहो में 42 डिग्री रहा। जबकि बड़े शहर भोपाल में 41.6 डिग्री, ग्वालियर में 41.7 डिग्री, उज्जैन में 42 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री एवं इंदौर में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अन्य शहरों जैसे रायसेन, सतना, सिवनी, उमरिया, खरगोन, खंडवा, नौगांव, मलाजखंड और बैतूल में भी तापमान 40 डिग्री या उससे ऊपर रहा।
15 अप्रैल तक लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार से प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। राजस्थान से सटे जिलों में 15 अप्रैल तक लू के हालात बने रहेंगे। वहीं, 9 और 10 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही की संभावना है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।
सोमवार को सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। भोपाल में सुबह 11 बजे ही सड़कें सुनसान हो गईं, लोग धूप से बचने के लिए घरों में दुबकने लगे।
सागर में बदला स्कूलों का समय
गर्मी से बच्चों की सेहत पर असर को देखते हुए सागर जिले में कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, जिले की शासकीय, अशासकीय, नवोदय और सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाएं अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। दो पालियों में संचालित स्कूल पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होंगे। परीक्षाएं और मूल्यांकन कार्य यथावत अपने पूर्व निर्धारित समय पर ही संपन्न किए जाएंगे।
गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं
- प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे:
- दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें।
- हल्के और सूती कपड़े पहनें।
- पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल पदार्थों का सेवन करें।
- बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।