
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रोहिणी नक्षत्र में सुबह 10:30 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसी दिन यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुलेंगे और इसके साथ ही चारधाम यात्रा 2025 की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी।
गंगोत्री धाम कपाट खुलने की प्रक्रिया
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि हिंदू नववर्ष व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के नवरात्रि के पहले दिन रविवार को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया। उन्होंने बताया कि देवी गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से 29 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेगी और भैरों घाटी स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी। यहां से अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह 9 बजे देवी गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी, जहां विधिवत पूजा अर्चना और हवन करने के बाद ठीक 10:30 बजे उसके कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की प्रक्रिया
यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। हालांकि, कपाट खुलने का मुहूर्त 6 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर तय किया जाएगा। दो अन्य धामों-केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट क्रमश: 2 मई और 4 मई को खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें – इंदौर में चैत्र नवरात्रि की धूम: फलाहार की बढ़ी मांग, पिछले साल की तुलना में दाम गिरे, अच्छी फसल का असर