
छिंदवाड़ा जिले के ग्राम झिरपा में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति रीवा भाग गया, लेकिन पुलिस ने महज 12 घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना 7 जुलाई रात करीब 8:22 बजे सामने आई, जब खेत मालिक दिलीप राय ने थाना माहुलझिर में सूचना दी कि उनके खेत पर रहने वाली विनीता भारती (31) का शव संदिग्ध हालत में मकान में पड़ा है।
चरित्र शंका पर डेंडे से पिटाई
पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि आरोपी लच्छीराम भारती (53) को अपनी पत्नी पर चरित्र को लेकर शक था। इसी शक में उसने डंडे से उसकी पिटाई की, विरोध और शोर मचाने पर उसका मुंह दबा दिया, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तारी
पुलिस ने धारा 103(1) BNS (पूर्व की धारा 302 भादवि) में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि लच्छीराम रीवा जिले के गोविंदगढ़ में छिपा है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक की सराहना
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए थाना माहुलझिर की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रविंद्र पवार सहित पूरी टीम की भूमिका सराहनीय रही।