
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में मंगलवार रात सोशल मीडिया पर एक “आपत्तिजनक” पोस्ट को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस पोस्ट को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन किया।
इस घटना से गुस्साए वर्ग विशेष के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। मौके पर एसपी और कलेक्टर ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्ट डालने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने लिया त्वरित एक्शन
बुरहानपुर जिले के कोतवाली थाने का अचानक देत रात एक समुदाय के लोगों ने घेराव कर दिया। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह पोस्ट उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। समझाइश के बाद भीड़ को नियंत्रित किया गया और रात करीब 10 बजे संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
शहर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। एहतियाती आदेश जारी किए गए हैं और पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट साझा न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति नियंत्रण में, शांति बनाए रखने की अपील
वर्तमान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।