ताजा खबरराष्ट्रीय

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हादसा, इंडिगो प्लेन से टकराया टेंपो ट्रैवलर, जानें पूरा घटनाक्रम

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से टेंपो ट्रैवलर टकरा गया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। घटना में चालक को मामूली चोट भी आई है। इंडिगो की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने बताया कि यह टेंपो ट्रैवलर विमान के ‘अंडरकैरेज’ (निचले ढांचे) से टकरा गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक बयान में कहा गया, “18 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 12:15 बजे, रखरखाव के काम से जुड़ी एक एजेंसी (थर्ड पार्टी) द्वारा संचालित वाहन केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया।” बयान में कहा गया है कि संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए हैं। यात्रियों और हवाई अड्डा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मामले की जांच जारी

इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, “हम बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक ‘थर्ड पार्टी’ के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं। मामले की जांच जारी है और जरूरत के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” विमान को इंजन की मरम्मत के लिए रोका गया था और अल्फा पार्किंग बे 71 में पार्क किया गया था।

कहा जा रहा है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई, जब वह कर्मचारियों को उतार रहा था। वाहन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, चालक को मामूली चोटें आईं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button