
गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही Smartphone के ओवरहीट और ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ जाता है। कई बार सिर्फ कॉलिंग करने या गेमिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म हो जाते है। इससे बैटरी पर असर पड़ता है और गंभीर स्थिति में यह फट भी सकता है। इसका मुख्य कारण इलेक्ट्रोड डिसबैलेंस भी हो सकता है। ऐसे में कुछ सावधानियां अपनाकर फोन को सुरक्षित रखा जा सकता है।
क्यों होता है फोन ब्लास्ट?
फोन ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण होते हैं। लेकिन सबसे आम वजह बैटरी से जुड़ी खराबी होती है। अधिकतर Smartphones में लिथियम-आयन बैटरी होती है। इसमें पॉजिटिव और नेगेटिव इलेक्ट्रोड डिसबैलेंस होने पर बैटरी के अंदर रिएक्शन होता है। अगर बैटरी ज्यादा गर्म हो जाए, तो इसमें थर्मल रनवे नामक चेन रिएक्शन शुरू हो सकती है, जिससे बैटरी का तापमान बढ़ता जाता है और वह ब्लास्ट हो सकता है।
गर्मियों में फोन को ठंडा रखने के टिप्स
- सीधी धूप से बचाएं – फोन को धूप में रखने से यह जल्दी गर्म हो सकता है, इसलिए इसे छायादार जगह पर रखें।
- हेवी टास्क से बचें – ज्यादा गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या कैमरा का लगातार इस्तेमाल करने से फोन जल्दी गर्म हो सकता है।
- चार्जिंग के दौरान सावधानी – फोन चार्ज करते समय उसे कवर से बाहर निकालें और कभी भी रातभर चार्जिंग पर न छोड़ें।
- अच्छी क्वालिटी का चार्जर इस्तेमाल करें – सस्ते और लोकल चार्जर बैटरी को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए हमेशा असली चार्जर और केबल का ही उपयोग करें।
गर्मियों में थोड़ी सतर्कता रखकर Smartphone को ओवरहीट और ब्लास्ट होने से बचाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- ओवैसी के बयान पर पंडित प्रदीप मिश्रा का तीखा पलटवार, कहा- ‘ये भारत है, पाकिस्तान नहीं’…!