
भारत में टिक टॉक के बैन के बाद लोगों ने इंस्टाग्राम रील्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। अब इंस्टाग्राम ने भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में टिक टॉक को टक्कर देने के लिए एक प्लान तैयार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब मेटा रील्स के फीचर को एक अलग ऐप के तौर पर लॉन्च कर सकती है। दरअसल, ट्रम्प के टिक टॉक बैन को लेकर बयान के बाद अमेरिका में ये ऐप बंद हो सकता है। इसके बाद मेटा शार्ट फॉर्म वीडियो ऐप ला सकती हैं। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कंपनी के स्टाफ को यह जानकारी दी।
इंस्टाग्राम के 2 अरब से ज्यादा मंथली यूजर्स
दुनियाभर में इंस्टाग्राम के दो अरब से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। इनमें से ज्यादातर तो सिर्फ रील्स देखने के मकसद से ऐप पर आते है। रिपोर्ट्स में दिए आकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में रोजाना 1.76 करोड़ घंटों के बराबर रील्स देखी जाती हैं। ऐसे में रील्स के फीचर को अलग करना मेटा के लिए एक बड़ी मुश्किल भी साबित हो सकती हैं। लेकिन रील्स को अलग करने के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है। हालांकि, मेटा ने इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
एडिटिंग ऐप भी लाने वाली है मेटा
मेटा ने पिछले महीने एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लाने की घोषणा की थी। टिकटॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस पहले से ही कैपकट नाम का एक वीडियो एडिटिंग ऐप पेश कर रही है। माना जा रहा है कि मेटा का यह नया ऐप कैपकट को टक्कर देने के लिए लाया जा रहा है। इससे पहले, मेटा ने 2018 में Lasso नाम से एक वीडियो शेयरिंग ऐप लॉन्च की थी, जिसे टिकटॉक को चुनौती देने के लिए बनाया गया था। हालांकि, यह ज्यादा सफल नहीं हो पाई और बाद में इसे बंद कर दिया गया।