राष्ट्रीय

फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एअर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत देते से इंकार कर दिया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने कहा कि आरोपी को इस समय जमानत पर रिहा करना उचित नहीं है। इससे पहले शंकर मिश्रा को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

घटना 26 नवंबर की है। उस दिन न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में सफर कर रही महिला पर नशे में धुत शंकर मिश्रा ने पेशाब कर दी थी। महिला ने इसकी शिकायत टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से की थी। कर्नाटक की रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार (4 जनवरी) को मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

अन्य खबरें…

सुप्रीम कोर्ट के सर्वर में गड़बड़ी, कम्प्यूटर ऐप और आईटी सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के डाटा सेंटर के एक सर्वर में बुधवार को अचानक गड़बड़ी आ गई। इस वजह से कई कम्प्यूटर ऐप और आईटी सेवाएं प्रभावित हुईं। शीर्ष अदालत की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी गई। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी संबंधित पक्ष संज्ञान लें कि डाटा सेंटर के एक सर्वर में अचानक आई गड़बड़ी की वजह से कम्प्यूटर एप्लीकेशन और आईटी सेवाएं अवरुद्ध और अनुपलब्ध हो गई हैं। इनमें ई-कॉपीइंग, एससीआई इन्जेस्टन, एससीआई इंटरेक्ट, पेस अटेंडेंस, सिक्योर गेट, एससी ईएफएम (ईफाइलिंग न्यू) और अन्य संबंधित ऐप्लीकेशन शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया – हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आईटी सेवाओं को बहाल कर लिया जाएगा। हमारी वेबसाइट भी प्रभावित हो सकती है। असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।

राष्ट्रीय पेयजल, स्वच्छता एवं गुणवत्ता केंद्र का नाम बदलेगा

मोदी कैबिनेट ने कोलकाता स्थित जोका में राष्ट्रीय पेयजल, स्वच्छता एवं गुणवत्ता केंद्र का नामकरण ‘डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान’ करने की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह मंजूरी दी गई है। यह संस्थान पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जोका स्थित डायमंड हार्बर रोड पर 8.72 एकड़ में बना है।

कल से शुरू होगा ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन

प्रतीकात्मक फोटो।

भारत की मेजबानी में गुरुवार 12 जनवरी 2023 से ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ डिजिटल शिखर सम्मेलन की शुरुआत होगी। इसमें विकासशील देश महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनौतियों पर अपने हित, चिंता और प्राथमिकताएं रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शिखर बैठक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद इसमें भाग ले रहे देशों के नेताओं का संक्षिप्त संबोधन होगा। भारत 12-13 जनवरी को डिजिटली  ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है, जिसमें यूक्रेन संघर्ष के कारण उत्पन्न खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा सहित विभिन्न वैश्विक चुनौतियों के मद्देनजर विकासशील देशों को अपनी चिंताएं साझा करने का मौका मिलेगा। इस शिखर बैठक में अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मध्य एशिया, पश्चिम एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया सहित विभिन्न क्षेत्रों से कई देशों के हिस्सा लेंगे। भारत ऐसे समय में यह शिखर बैठक आयोजित कर रहा है जब अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में चीन अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पिछले हफ्ते बताया था कि इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 120 देशों को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘यूनिटी ऑफ वॉयस, यूनिटी ऑफ पर्पज’ है।

संबंधित खबरें...

Back to top button