भोपालमध्य प्रदेश

आज शिक्षक दिवस : मंत्रालय में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, 27 शिक्षकों को मिलेगा उत्कृष्टता अवार्ड

स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार वल्लभ भवन से आयोजित वर्चुअली सम्मान समारोह में शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 27 शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 25 हजार की सम्मान राशि प्रदान करेंगे।

भोपाल। आज शिक्षक दिवस है। इस मौके पर मप्र सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 27 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम वल्लभ भवन में आयोजित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार आज दोपहर ‘राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह’ में शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। मंत्री परमार वल्लभ भवन से आयोजित वर्चुअली सम्मान समारोह में शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 27 शिक्षकों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और 25 हजार की सम्मान राशि प्रदान करेंगे।

बता दें कि इसके पूर्व महामहिम राष्ट्रपति महोदय के आतिथ्य में ‘राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2021’ का वर्चुअल कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से विंध्यांचल भवन स्थित एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित मंडला जिले के शिक्षक शक्ति पटेल का सम्मान किया जाएगा।

इन शिक्षकों का होगा सम्मान

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए चयनित इंदौर की प्राचार्य पूजा सक्सेना, उज्जैन की डॉ. चित्ररेखा जैन, राजगढ़ की व्याख्याता बबीता मिश्रा, दमोह के अजय कुमार सिंघई, डिंडोरी के उच्चतर माध्यमिक शिक्षक प्रशांत कुमार साहू, बालाघाट के शिक्षक गौरीशंकर पटले, बड़वानी के अनिल प्रबोध मिश्रा, बैतूल की ममता गोहर, भोपाल की वंदना पांडे, छतरपुर के सचिन कुमार द्विवेदी, छिंदवाड़ा की भावना शर्मा, धार के बालकृष्ण शुक्ला, गुना की डॉ. सारिका जैन, मंदसौर के पंकज कुमार गुप्ता, मुरैना के उमेश कुमार तिवारी, नरसिंहपुर के सुशील कुमार शर्मा, रतलाम की सीमा अग्निहोत्री, सीहोर के संजय सक्सेना, सिवनी के अविनाश पाठक, शहडोल की डॉ. निधि शुक्ला, शाजापुर के आशीष जोशी, टीकमगढ़ के शफी मोहम्मद, राजगढ़ के मोहन विश्वकर्मा, रमाकांत पांडे, भिंड के माध्यमिक शिक्षक मोहम्मद शकील, मंडला के अखिलेश उपाध्याय, देवास के महेश कुमार सोनी और नीमच के निर्मल राठौर शामिल है।

संबंधित खबरें...

Back to top button