ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

समर इंटीरियर में लें एआई की सलाह, बायोफिलिक डिजाइन को करें शामिल

होम डेकोर : गर्मी में बोहो प्रिंट्स व देसी फेब्रिक्स से डेकोर करें घर

प्रीति जैन- गर्मियों के मौसम में जैसे अपनी ड्रेसिंग में बदलाव करते हैं, उसी तरह इंटीरियर में बदलाव भी जरूरी होता है ताकि घर का कोना-कोना हल्का और आंखों को सूदिंग लगने वाले कलर्स से भरा हो। समर में कोशिश करना चाहिए कि बहुत सारे आर्टिफेक्ट्स से घर भरा-भरा न लगे, बल्कि ग्रीनरी को घर के भीतर लेकर आई ताकि ठंडक का अहसास व ग्रीन स्पेस कवर बढ़ा हुआ दिखे। इस क्रम में बायोफिलिक डिजाइन एक कॉन्सेप्ट है जो नेचुरल एलिमेंट और पैटर्न को शामिल करता है ताकि लोगों को प्रकृति से जोड़ा जा सके। इसमें अक्सर पौधों, ऑर्गेनिक मटेरियल, हैंडलूम व हैंडक्रॉफ्टेड चीजों को शामिल किया जाता है। इंटीरियर डिजाइनर्स के मुताबिक एआई की मदद से समर इंटीरियर के कई ऑप्शन जेनरेट कर सकते हैं।

घर के भीतर महसूस हो ग्रीन कवर का अहसास

गर्मियों का मौसम हरे-भरे पेड़ों और खिलते फूलों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। घर के इंटीरियर डिजाइन के रुझानों के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए स्नेक प्लांट जैसे लंबे, खड़े पौधों स घर को सजाने की कोशिश करें। इस तरह महसूस कर सकते हैं कि आपके घर में एक छोटा सा बगीचा है। बायोफिलिक इसी ट्रेंड का हिस्सा है जिसमें घर को पुराने तौर- तरीकों से सजाने का प्रयास किया जाता है। इसमें मिट्टी के बर्तनों से लेकर घर के गार्डन या बालकनी में पटिए वाली सीटिंग की व्यवस्था की जाती है। पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे और बोहो चिक के परदे डाले जाते हैं जिससे घर के भीतर का वातावरण ठंडक देता महसूस होता है।

एआई के यूज से इंटीरियर बदल सकते हैं। अपनी जरूरत के मुताबिक कंटेंट डालें उसके मुताबिक रूम की इमेज एआई क्रिएट करके देगा। एआई बेस्ड इंटीरियर वेबसाइट से पता कर सकते हैं। इसके अलावा बात करें समर में घर को खूबसूरत और ठंडक भरा दिखाने की तो मार्केट में बहुत सारे मटेरियल हैं जिसमें से अपनी जरूरत के मुताबिक होम फर्नीशिंग आइटम्स ले सकते हैं। -केनी ओबेराय, इंटीरियर डिजाइनर

घर में सोफे के ऊपर सनकिस्ड कलर वाली एम्ब्रॉयडरी या प्रिंट्स वाले कुशंस यूज करें। वहीं कर्टेन्स को ऐसा रखें कि बाहर की तेज रोशनी अंदर न आए। बेडशीट्स के कलर समर में बोल्ड व लाइट दोनों ट्रेंड में है। जूट व बैंबू से बने सामान अपने कलेक्शन से बाहर निकाल लें और उन्हें यूज करें। लाइट्स को समर के मुताबिक सेट करके रखें। इंडोर प्लांट्स को किचन में भी रखें ताकि ग्रीनरी यहां भी दिखें। बाग और चंदेरी के परदे लगाएं। -रितु बुंदेला, इंटीरियर डिजाइनर

संबंधित खबरें...

Back to top button