
तेहरान/बेरूत। इजराइली हमले में मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के 7 दिन बाद शुक्रवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हालांकि, उसके कब्र की जगह को गुप्त रखा गया। मीडिया के हवाले से इसके पीछे इजराइली हमलों से बचने की वजह बताई गई। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने इस मौके पर हिजबुल्लाह चीफ को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दुनिया के मुसलमानों से इजराइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।
खामेनेई का नेतन्याहू को कड़ा पैगाम
हसन नसरल्लाह की मौत पर ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में उनकी याद में नमाज पढ़ी। ईरानी सुप्रीन लीडर ने पिछले 5 साल में पहली बार नमाज के बाद भाषण दिया है। उन्होंने हजारों लोगों के सामने भाषण देते हुए मुसलमानों से इजराइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। खामेनेई ने कहा कि दुनिया की कोई भी अदालत फिलिस्तीनियों को उनकी जमीन की रक्षा करने के लिए दोषी नहीं ठहरा सकती है।
बता दें कि खामेनेई ने इससे पहले जनवरी 2020 कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत पर जुमे की नमाज को लीड किया था। नसरल्लाह की मौत के बाद पहली बार खामेनेई सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए।
- हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की रुखसती हमारे लिए अपूरणीय क्षति है
- अगर जरूरत पड़ी तो हम इजरायल पर दोबारा हमला करेंगे
- हिज्बुल्लाह और लेबनान के लोग अपने हक के लिए लड़ रहे हैं
- दुश्मन के मंसूबे नकाम होंगे
- इरान से लेबनान तक मुस्लिम एकजुट हो
- दुश्मन से सावधान रहना होगा
- अल्लाह के बताये रास्ते से न हटें
- मुस्लिम साथ रहेगें तो भला होगा, दुश्मन हम पर हमला करना चाहते है
- मुस्लिम भाईचारे के साथ सभी चलें
- फिलिस्तीन अपने हक की लडाई लड रहा है
- फिलिस्तीन की लड़ाई पूरी वैध है, 7 अक्तूबर को फिलिस्तीन ने जो किया वो जंग का हिस्सा था
- ईरानी फोर्स ने जो किया वो भी ठीक है
- हम अपने कार्यवाही जारी रखेंगे, हम पीछे नही हटेंगे
- अपनी सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे
कुछ दिन पहले हुई थी नसरल्लाह के दामाद की मौत
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की भी मौत हो चुकी है। इजराइल द्वारा किए गिए दावे के मुताबिक, 2 अक्टूबर को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हुए हवाई हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर की मौत हुई थी। इस हमले में कासिर के साथ दो अन्य लोग की भी मौत हुई थी।
27 सितंबर को हुई थी नसरल्लाह की मौत
इजराइल द्वारा 27 सितंबर को बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर किए गए जवाबी हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उनकी बेटी जैनब की मौत हो गई थी। इस हमले में इजराइल ने 80 टन बम का इस्तेमाल किया था। इजराइल इस समय एक साथ कई मोर्चे पर लड़ रहा है, जिसमें ईरान, हिजबुल्लाह और हमास शामिल हैं।