क्रिकेटखेल

KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

नई दिल्ली।  IPL के दूसरे फेज में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से हो रहा है। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। शारजाह में होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली पहले बल्लेबाजी करेगी। दिल्ली की टीम 10 मैचों से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। वहीं कोलकाता की टीम 10 मैचों से 4 जीतकर 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अभी कोलकाता के साथ-साथ तीन अन्य टीमों के भी 8-8 अंक हैं। इस लिहाज यह मैच कोलकाता को यह मुकाबला जीतना काफी अहम है।

आमने-सामने के रिकॉर्ड

कोलकाता और दिल्ली के बीच अभी तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें KKR का पलड़ा थोड़ा भारी है। उसने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं DC ने 12 मैच जीते हैं।

टिम साउथी कर रहे डेब्यू

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी आज कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से डेब्यू कर रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button