ग्वालियरमध्य प्रदेश

भितरवार के छीमक में एक मकान में विस्फोट, बारूद बनाते समय हुआ हादसा; महिला की मौत, पति गंभीर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के भितरवार में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। छीमक गांव में बारूद बनाते समय एक मकान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि, पति को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर डबरा विधायक सुरेश राजे, चीनोर पुलिस मौके पर पहुंचे हैं

गृहस्थी का सामान जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 12 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा है कि छीमक गांव में एक मकान में महमूद खान अपनी पत्नी गुड्डी खान के साथ रहता था। यह मकान बस्ती के बीच है और इसमें बारूद बनाने का काम होता है। गनीमत रही कि विस्फोट के बाद आसपास के मकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। विस्फोट में महमूद के घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चीनोर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button