भोपालमध्य प्रदेश

कपड़े धोने गई 2 किशोरियां की तालाब में डूबने से मौत, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा

सागर जिले में हादसे में 2 किशोरियों की मौत हो गई। वारासिवनी थाना क्षेत्र के गांव हुड़कीटोला में शनिवार को तालाब पर कपड़े धोने गईं दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: 3 घरों के चिराग बुझे : छिंदवाड़ा में होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत

पैर फिसलने से तालाब में डूबी

पुलिस ने बताया कि गांव हुड़कीटोला निवासी अश्विनी (13) पिता रमेश और रानी(12) पिता राम मेश्राम शनिवार को घर के कपड़े धोने गांव के ही तालाब में गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से दोनों तालाब में डूबने लगी, जब उन्हें बचाने के लिए ग्रामीण मौका स्थल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। दोनों को एम्बुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों को सौंप दिया शव

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। तालाब में डूबी बच्चियों की मौत से गांव में मातम का माहौल है। वहीं अस्पताल से चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

सीएम ने दिए आर्थिक सहायता के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा और सागर जिलों में डूबने से पांच युवाओं की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों जिलों में हुई इन घटनाओं को दु:खद बताते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजन को दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित परिवारों की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button