
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने अपनी ही पार्टी का सिरदर्द बढ़ा दिया है। पित्रोदा ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा, जिस पर विवाद हो गया है। दरअसल, सैम पित्रोदा ने देशवासियों के रूप-रंग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में ईस्ट वाले लोग चीनी जैसे लगते हैं तो साउथ में लोग अफ्रीकी लगते हैं।
पित्रोदा की टिप्पणी से कांग्रेस ने खुद को अलग किया
बयान देने के कुछ ही देर बाद कांग्रेस ने सैम पित्रोदा की आपत्तिजनक टिप्पणी से स्वयं को अलग कर लिया है। बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस स्वयं को पित्रोदा की टिप्पणी से अलग करती है। उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएं दी गई हैं, वह अत्यंत गलत और अस्वीकार्य हैं। पित्रोदा को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के राजनीतिक गुरु और मार्गदर्शक माना जाता है। वह राजीव सरकार में प्रधानमंत्री के सलाहकार रहे हैं।
पित्रोदा के नस्लीय बयान पर पीएम मोदी ने क्या कहा ?
वारंगल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा की नस्लीय टिप्पणी का जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर भी पित्रोदा के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। पीएम ने कहा कि अमेरिका में ‘शहजादे’ के अंकल रहते हैं, वो चमड़ी का रंग देख रहे है। शहजादे आपको गाली के लिए जवाब देना होगा। मेरे देशवासी इस अपमान को सहन नही करेंगे।
‘शहजादे’ को यह अधिकार किसने दिया ?
वारंगल में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं आज एक गंभीर सवाल पूछना चाहता हूं… मुझे आज बहुत गुस्सा आ रहा है, अगर कोई मुझे गाली देता है, तो मैं सह सकता हूं, लेकिन ‘शहजादे’ के इस दार्शनिक ने इतनी बड़ी गाली दी, जिसने मुझे गुस्से से भर दिया है। क्या देश के लोगों की योग्यता स्कीन के रंग से तय होगी ? ‘शहजादे’ को यह अधिकार किसने दिया ? संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग त्वचा के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Indore Crime News : ससुर से परेशान दामाद ने लगाई फांसी, इलाज के दौरान मौत, वापस नहीं दे रहा था सवा लाख रुपए
One Comment