
एंटरटेनमेंट डेस्क। कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने बेबाक अदांज के लिए जानी जाती हैं और इसी बेबाकी के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। लंबे समय से लोग कयास लगा रहे थे कि वो जल्द ही पॉलिटिक्स में कदम रखेंगी, अब एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर बात की है। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान पॉलिटिक्स में एंट्री लेने के साफ संकेत देते हुए कहा कि यह राजनीति में उतरने का “सही समय” है।
मैं राजनीति में आना चाहती हूं – कंगना
कंगना ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा- मैं चुनाव लडूंगी या नहीं इसकी अनाउंसमेंट नहीं कर सकती हूं। लेकिन, मैं राजनीति में आना चाहती हूं तो यही सही समय है। उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म के सेट से पॉलिटिकल पार्टी के साथ कई लड़ाई की है। मैं अपने देश के लिए जो करना चाहती हूं। उसके लिए मुझे किसी सीट की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा- मैं शुरुआत से ही एक जागरुक नागरिक हूं। मुझे लगता है कि जितना कोई उस पोजिशन पर रहकर करेगा, कहीं न कहीं मैंने उससे ज्यादा देश के लिए करने की कोशिश की है।
राष्ट्रवादी होने पर गर्व है- कंगना रनौत
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें राष्ट्रवादी होने पर गर्व है। मैं उत्तर से आती हूं, मैंने साउथ में काम किया है, मैंने दिल्ली की लड़कियों, हरियाणा की लड़कियों की भूमिकाएं की हैं, मैंने मध्य भारत की झांसी की रानी में भी भूमिका की है। कंगना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है, जिसे वापस देने के लिए मैं अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं। मुझे राष्ट्रवादी होने पर गर्व है। लोग कंगना को उनके बॉलीवुड करियर में बनी छवि से ज्यादा राष्ट्रवाद के प्रति उनके विचारों के लिए पसंद करते हैं।
कंगना का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। इसमें वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। इससे पहले वह फिल्म ‘तेजस’ में नजर आईं थी।