
हेमंत नागले, इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए हैं। यहां पर रहने वाले पिता ने ही अपनी 4 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद मासूम की मां अपनी बेटी को पुलिस के सामने लेकर पहुंची। पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला ?
डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 4 वर्षीय मासूम के साथ उसके ही पिता ने उसे हवस का शिकार बना लिया। पिता एमआईजी थाना क्षेत्र में रहते हैं और कुछ दिनों पहले वह एरोड्रम थाना क्षेत्र से बच्ची को लेकर एमआईजी थाने चले गए थे। जब बच्ची अपनी मां के पास वापस आई तो उसके शरीर पर कई चोटों के निशान थे और मासूम सेहमी हुई थी। मासूम ने जब मां को इस पूरी घटना की जानकारी दी तो वह डर गई और उसने पुलिस को जाकर पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया।
रिश्ते हुए तार-तार… #एरोड्रम_थाना क्षेत्र में पिता ने अपनी ही 4 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। #पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE
#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NEiwmDlPUA— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 10, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से बेच रही थी अवैध शराब