
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सड़क हादसा हो गया। नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, चार युवक घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों का जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़ें- नीमच में खड़े ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत; एक की हालत गंभीर
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, ग्राम देवरी के पास बोलेरो तेज रफ्तार से जा रही थी, इसी दौरान घटनास्थल पर सामने से एक बाइक आ गई। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि सभी युवक बोलेरो के अंदर ही फंस गए थे। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाते समय एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं चार युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।