
नई दिल्ली। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘मैच फिक्सिंग’ वाली टिप्पणी सहित कुछ अन्य टिप्पणियों के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शिकायत की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां चुनाव आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की और गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुरी बोले- पूर्व अध्यक्ष की टिप्पणी ‘अत्यंत आपत्तिजनक’
अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में INDIA गठबंधन की मीटिंग हुई, इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की टिप्पणी ‘अत्यंत आपत्तिजनक’ थी क्योंकि यह न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि इसके गंभीर प्रभाव हो सकते हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘कल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह (लोकसभा चुनाव) एक फिक्स मैच है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग में अपने लोगों को तैनात किया है। उन्होंने ईवीएम की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव के बाद संविधान रद्द बदल किया जाएगा।” उनका यह सब एक सार्वजनिक स्थान पर कहना, यह नीचे स्तर की राजनीति है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे और देश में आग लग जाएगी… वे बौखला गए हैं।
#WATCH | Union Minister Hardeep Singh Puri says, "Today, we presented several issues before the EC…One, yesterday INDIA alliance meeting was held at Ramlila Maidan. There, Rahul Gandhi said several things which are very objectionable with serious implications. He said "This is… pic.twitter.com/mDsiHiOeeI
— ANI (@ANI) April 1, 2024
चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
पुरी ने कहा, ‘‘हमने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी, अन्य कांग्रेस नेताओं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।” सिंह ने राहुल गांधी पर बार-बार ऐसे बयान देने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव आयोग को लोकसभा चुनावों के दौरान उनको बोलने से रोकने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस नेता ऐसी टिप्पणियां करना बंद नहीं करेंगे।
राहुल गांधी ने लगाया था आरोप
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली में रविवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी इस लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भारी बहुमत से चुनाव जीतकर संविधान खत्म किया जा सके। गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वे इस ‘मैच फिक्सिंग’ को रोकने के लिए पूरी ताकत से मतदान करें, क्योंकि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने दिलीप घोष और सुप्रिया श्रीनेत को लगाई फटकार, विवादित टिप्पणी पर नजर रखेगा EC
ये भी पढ़ें- 3500 करोड़ की टैक्स डिमांड मामले में कांग्रेस को बड़ी राहत, चुनाव से पहले कोई एक्शन नहीं लेगा आयकर विभाग