मुंबई। फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर में देखा जाने वाला शो है। पिछले 13 सालों से चला आ रहा है ये शो लोगों को आज भी उतना ही पसंद है जितना कि सालों पहले था। इस शो की लोकप्रियता कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। इस शो के अधिकतर किरदार शो के शुरुआत से ही इसका हिस्सा बने हुए हैं। इतने सालों से साथ काम करते आ रहे ये एक्टर अब एक फैमिली से कम नहीं हैं। इसके किरदार बेहद अनूठे हैं। चाहे वो व्यापारी जेठालाल हों या फिर उनके साले सुंदर लाल, बाघा हों या फिर बावरी। हर किरदार खास है और लोगों के दिलों में बसता है। लेकिन आप शायद अभी तक इस बात से अंजान होंगे कि ये शो में आने वाले कुछ कलाकार रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी फैमिली मेंबर है। कोई आपस में पति-पत्नी है तो कोई भाई-बहन।

दयाबेन और सुंदरलाल
दिशा पाटनी शो में दयाबेन का किरदार प्ले करती हैं तो वहीं मयूर वकानी उनके भाई के किरदार में नजर आते हैं। लेकिन ये सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी भाई-बहन हैं। जी हां…सुंदरलाल असल में दयाबेन के भाई हैं। इतना ही नहीं दयाबेन यानी दिशा वकानी के पिताजी भीम वकानी भी सीरियल में नजर आ चुके हैं। साथ ही वो गुजराती सिनेमा के जाने माने कलाकार हैं।

टप्पू और गोगी
टप्पू से हमारा मतलब है पुराने टप्पू यानि भव्या गांधी जो फिलहाल शो छोड़ चुके हैं। 9 सालों तक भव्या गांधी ने ही टप्पू के रोल में जान डाली थी इस रोल को इतना अहम बनाया था। फिलहाल टप्पू का किरदार राज अनदकत निभा रहे हैं। वहीं गोगी का रोल निभाने वाले समय शाह, भव्य गांधी के कजिन बताए जाते हैं।

रीटा रिपोर्टर और मालव राजदा
मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर हैं। प्रिया आहूजा शो में रीटा रिपोर्टर का रोल निभाती हैं। ये दोनो रीयल लाइफ में पति-पत्नी है। हाल ही में प्रिया आहूजा की शो में वापसी हुई थी।