
तेलंगाना में निजामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक ट्रक और ऑटो ट्रॉली में टक्कर हो गई। सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। घायलों को बांसवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कहां से लौट रहे थे सभी
जानकारी के मुताबिक, यह सभी लोग यलारेड्डी में एक समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी चालक की पहचान भी हो गई है।
ये भी पढ़ें- डी-कंपनी पर NIA का बड़ा एक्शन: मुंबई में दाऊद गैंग के 20 ठिकानों पर छापेमारी, हवाला ऑपरेटरों पर भी शिकंजा
पीएम मोदी ने किया सहायता राशि का ऐलान
पीएम मोदी ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।