
इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक इंजीनियर पर इंदौर के रहने वाली युवती ने 25 लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना था कि शादी करने के बाद वे पति के साथ ऑस्ट्रेलिया रह रही थीं। लेकिन कई दिनों तक उसे जब प्रताड़ित किया गया तो उसने भारत आकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। जहां पर माता-पिता द्वारा पीड़िता को थाने ले जाकर आरोपी पति और उसकी सास सहित अन्य ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। वहीं, आरोपी को ई-मेल के माध्यम से समन भेजा जाएगा।
जानें पूरा मामला
महिला थाना एसआई रुपाली भदौरिया के मुताबिक, पीड़िता दीप्ति नवल ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई 2019 को उसकी शादी मोहित नरवाल से हुई थी। जहां मोहित शादी के कुछ समय बाद सिडनी ऑस्ट्रेलिया अपनी नौकरी के सिलसिले में चला गया, उसके साथ ही दीप्ति भी भारत से आरोपी मोहित के साथ चली गई।
शादी के कुछ समय बाद ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पीड़िता दीप्ति द्वारा अपने परिवार से कुछ पैसे भी मंगवा गए थे, लेकिन लगातार रुपए का दबाव बनाने के बाद जब रुपए की व्यवस्था नहीं हुई तो कुछ दिनों बाद आरोपी मोहित और उसकी मां शांति व ननंद द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने भारत आकर पहले तो परिवार को पूरी जानकारी दी और जब ससुराल पक्ष से कोई समझौता नहीं हो पाया तो उन्होंने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
#इंदौर_ब्रेकिंग : #ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक इंजीनियर पर दहेज का मामला दर्ज, इंदौर की रहने वाली युवती ने 25 लाख दहेज मांगने का आरोप लगाया। #महिला_थाना_पलासिया का मामला। देखें #VIDEO #Dowry @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YaDTBujM2n
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 24, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : मेडिकल कॉलेज के छात्र और सफाई कर्मी के बीच हुआ विवाद, जन्मदिन की पार्टी के दौरान फेंक रहे थे एक दूसरे पर केक