
हेमंत नागले, इंदौर। कलयुग में कुछ इस तरह के भी चोर होते हैं, जिनके पिता का नाम दशरथ है और वह राम मंदिर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बापूनगर की है जहां पर राम मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। रहवासियों ने जब सुबह चोरी की वारदात को देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद आरोपी द्वारा मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़ते हुए चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई। पुलिस वाले भी तब आश्चर्य हो गए कि जिसके पिता का नाम ही दशरथ है वह राम मंदिर में चोरी कर रहा है।
क्या है मामला ?
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र के राम मंदिर की दानपेटी चोरी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार सुबह राम मंदिर लक्ष्मीपुरी कॉलोनी की है, जहां पर फरियादी शैलेंद्र कुशवाहा द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अर्पण जाधव निवासी गोविंद कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी मंदिर के हॉल में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर ले जा रहा था। वहीं, दानपेटी को तोड़ने की आवाज सुनकर मंदिर का सेवक शैलेंद्र भागा, उसने आरोपी अर्पण को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
#इंदौर : #दशरथ के बेटे ने की #राम_मंदिर में चोरी, #दान_पेटी तोड़ते हुए रंगे हाथों हुआ #गिरफ्तार। #मल्हारगंज_थाना क्षेत्र का मामला। #Indorepolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PFXZ11o5PC
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 20, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : मनचले युवक की पिटाई, महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर मामला दर्ज; देखें Video
ये भी पढ़ें- बड़वानी : तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, दंपति और उनके 6 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत