
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आदिम जाति कल्याण विभाग का क्लर्क अवधेश शर्मा 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया है। लोकायुक्त ने जिला संयोजक आरएस परिहार को भी आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें – MP की सबसे लंबी रेलवे सुरंग बनकर तैयार, जानें कहां बनी है ये सुरंग और इसकी लंबाई
क्यों मांगी थी घूस ?
शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास के अधीक्षक हेमराज आदिवासी के मुताबिक, स्कॉलरशिप के लिए 4 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी। बता दें कि इसका 20% आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक मांग रहे थे। इसके लिए वे लगातार दबाव बना रहे थे। रिश्वत की एक लाख रुपए की राशि देने का दिन आज रंगपंचमी को तय किया गया था।
ये भी पढ़ें – महाकाल मंदिर में मनी रंगपंचमी, भक्तों ने बाबा के आंगन में खेली होली; देखें Video
मामला दर्ज कर जांच शुरू
इस मामले में हेमराज आदिवासी ने लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी क्लर्क को रिश्वत लेते धरदबोचा गया। लोकायुक्त ने आरोपी क्लर्क के साथ ही जिला संयोजक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – इंदौर में रंगपंचमी की गेर में उमड़ा जनसैलाब, मिसाइलों से उड़ा रंग; तस्वीरों में देखें लोगों का उत्साह