
इंदौर। इंदौर में योग के कार्यक्रम में एक दिवसीय दौरे पर आए मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कौन राहुल गांधी में नहीं पहचानता ऐसे राहुल गांधी जिन्हें यह पता नहीं कि सत्ता में आएंगे और धारा 370 को समाप्त कर पाएंगे। कभी उन्होंने देखा कि एक जवान की पत्नी जो शादी होकर घर आती है, हरे कांच की चूड़ियां भी नहीं होती, उसकी हाथ की महंदी भी नहीं उठती और वो जवान सीमा की रक्षा करते हुए कश्मीर को बचाते हुए शहीद हो जाता है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को बहाल करने की बात करने वाले, मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी जी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं। राहुल गांधी का बयान को न सुनना चाहिए और न ही उनके बयानों पर किसी प्रकार का कोई रिएक्शन देना चाहिए।
कांग्रेस सड़कों पर उतरे, खूब मेहनत करे
कांग्रेस सड़कों पर उतर रही है, उसको लेकर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि वह खूब सड़कों पर उतर आएं, क्योंकि कांग्रेस के पास अब कुछ काम नहीं बचा है। सड़कों पर उतरे, खूब मेहनत करे। अबकी बार 200 पार, अबकी बार 5वीं बार, फिर शिवराज, फिर भाजपा।
कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देख रही : गौरीशंकर बिसेन
पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने रामचरितमानस का दोहा दोहराते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार जब थी तब उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए। रामायण में लिखा है कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाई जो उन्होंने अपने वचन पत्र में लिखा था वह आज तक पूरा नहीं किया। कमलनाथ की सरकार कब आएगी उसका पता नहीं, कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देख रही है।
कौन #राहुल_गांधी में नहीं पहचानता, वह मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं : #गौरीशंकर_बिसेन, पूर्व मंत्री (म.प्र.)@GauriShankarMP @RahulGandhi @BJP4MP @INCMP @INCIndia #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/fxaMxfTkLJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 27, 2023