अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Helicopter Crash : नेपाल में लापता हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, 6 लोगों के शव बरामद

काठमांडू। नेपाल में मैक्सिको के 5 यात्री समेत 6 लोगों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर मंगलवार को पूर्वी पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाली मीडिया के अनुसार, उसका मलबा बरामद हो गया है। इसमें सवार सभी 6 लोगों के शव भी बरामद हो चुके हैं। यह हेलीकॉप्टर आज सुबह माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया था। हेलिकॉप्टर का मलबा लिखू पीके गांव और दुधकुंडा नगर के बॉर्डर के पास मिला, इसे लामाजुरा डांडा भी कहा जाता है।

उड़ान भरने के 10 मिनट बाद टूटा संपर्क

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि मनांग एअर के हेलिकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। उससे सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 12,000 फीट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया। टीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर दूरवर्ती पर्वतीय सोलुखुंबु जिले में लिखेपिके ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, हेलिकॉप्टर क्रैश क्यों हुआ, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

हेलिकॉप्टर में मैक्सिको के 5 लोग और पायलट सवार थे

स्थानीय लोगों ने टीआईए को सूचना दी कि एक हेलिकॉप्टर तेज विस्फोट के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उन्होंने दुर्घटना स्थल पर आग लगी हुई देखी। नेपाली मीडिया के अनुसार, स्थानीय लोगों ने चिहानडांडा में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर देखा। मनांग एअर के अभियान और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपेन ने बताया कि हेलीकॉप्टर की आखिरी लोकेशन सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर लामजुरा दर्रा इलाके में देखी गई थी। हेलिकॉप्टर में मैक्सिको के 5 लोग और पायलट चेट बी गुरुंग सवार थे।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...