क्रिकेटखेल

IPL 2022: अंबाती रायडू ने किया चौंकाने वाला ट्वीट, बीच सीजन में किया संन्यास लेने का ऐलान! सामने आया CSK का बयान

आईपीएल 2022 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू के ट्वीट ने सभी को चौंका दिया है। रायडू ने ट्वीट करके IPL से संन्यास लेने की घोषणा की, उन्होंने दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर रायडू ने लिखा कि ये उनका आखिरी आईपीएल है। हालांकि, उनका यह पोस्ट कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने एक पोस्ट करके उनके संन्यास की खबर को गलत बताया।

रायुडू: यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा…

रायुडू ने अपने ट्वीट में लिखा था “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। यह लीग खेलते हुए मुझे बहुत मजा आया और 13 साल में मैं दो बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहा। इस शानदार यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का धन्यवाद करना चाहूंगा”

2019 में भी ले चुके हैं संन्यास

रायुडू ने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। इस समय वो टीम इंडिया का हिस्सा थे और इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए उनके चुने जाने की संभावना काफी ज्यादा थी। हालांकि, चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विजय शंकर को मौका दिया था। इससे नाराज होकर रायुडू ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। बाद में उन्होंने अपना फैसला बदला और घरेलू क्रिकेट खेलने लगे।

आईपीएल में कैसा रहा रायुडू का प्रदर्शन

रायुडू ने अब तक आईपीएल में 187 मैच खेले हैं। इस दौरान 174 पारियों में उनके बल्ले से 4187 रन निकले। उन्होंने एक बार इस लीग में तिहाई का आंकड़ा भी छुआ। उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है। रायडू ने अब तक आईपीएल में 22 फिफ्टी लगाई हैं। उनका औसत 29.08 और स्ट्राइक रेट 127.26 का रहा। उन्होंने आईपीएल में 22 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 349 चौके और 164 छक्के भी निकले।

हैदराबाद के रहने वाले रायडू ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 12 मैच खेले, जिसमें 271 रन बनाए हैं।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button