राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़: जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान देगी, उसे निभाना चाहता हूं: टीएस सिंहदेव

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बहुमत हासिल किया था

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खींचतान जारी है। माना जा रहा है कि ढाई साल बाद भी सीएम का चेहरा नहीं बदलने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नाराज हैं। मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार सिंहदेव ने कहा- ढाई साल सीएम की बात पार्टी ने कभी नहीं कही। उन्होंने कहा, जो जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान देगी, उसको निभाना चाहता हूं।

किसको क्या काम करना है, पार्टी हाईकमान करती है तय

सिंहदेव ने कहा- पार्टी में किसको क्या काम करना है, ये हाईकमान तय करता है। क्या कोई व्यक्ति टीम में खेलता है तो क्या कप्तान बनने का नहीं सोच सकता? कोई बनने की बात नहीं है, जो जिम्मेदारी मिले उसको निभाने की है। इससे पहले बुधवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक बयान में कहा था, जब तक (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) का आदेश है मैं इस (मुख्यमंत्री) पद पर हूं। जब वो कहेंगे इस इस्तीफा दे दूंगा।

राहुल गांधी के साथ बघेल की बैठक, ढाई-ढाई के फॉर्मूले की चर्चाएं

छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा के बीच सीएम बघेल ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लंबी बैठक की थी। करीब साढ़े तीन घंटे की मैराथन बैठक के बाद बाहर निकले बघेल ने कहा था कि ‘मुख्यमंत्री के तौर पर’ उनकी ओर से दिए गए निमंत्रण पर राहुल गांधी अगले सप्ताह राज्य का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री पद के ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर पूछे गए सवाल का सीधा उत्तर नहीं दिया और सिर्फ यह कहा कि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने जो पिछले दिनों कहा था, उसके बाद कोई बात बाकी नहीं रह जाती।

संबंधित खबरें...

Back to top button