भोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ भोपाल में FIR दर्ज, भगवान को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

बिग बॉस सीजन 4 की विनर और टेलीविजन एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। भोपाल में एक कार्यक्रम में दौरान उन्होंने कहा कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए थे। वहीं अब राजधानी के श्यामला हिल्स थाने में केस दर्ज हुआ है।

किस भगवान की बात कर रहीं थीं श्वेता

भोपाल के एक होटल में श्वेता की टीम का इंटरव्यू चल रहा था। मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस ‘भगवान’ की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। बता दें कि, वेब सीरीज की शूटिंग भोपाल में होनी है।

किस वेब सीरीज में नजर आएंगी श्वेता

मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, रोहित रॉय, सौरभ राज जैन और दिगांगना सूर्यवंशी मौजूद थे। ये सभी भोपाल में शूट होने वाली वेब सीरीज ‘शोस्टॉपर’ के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे।

ये भी पढ़ें- भोपाल में श्वेता तिवारी के बिगड़े बोल, भगवान को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान; गृहमंत्री ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

इस बात पर दिया विवादित बयान

सीरीज में एक किरदार ब्रा फिटर का है, इसे सौरभ निभा रहे हैं। एक्टर इससे पहले महाभारत सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में नजर आए थे। मंच का संचालन करने वाले साहिल ने उनसे पूछा कि आप अभी तक भगवान का किरदार निभाते थे और अब सीधे एक ब्रा फिटर का किरदार कर रहे हैं। इसी बात पर हंसते हुए श्वेता ने कह दिया- सीरीज में ‘भगवान’ मेरे ब्रा का साइज ले रहे हैं।

राज्य के गृहमंत्री ने दिए थे जांच के निर्देश

श्वेता तिवारी का वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने विवादित बयान को लेकर कहा था कि उन्होंने यह बयान सुना है। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का यह बयान निंदनीय है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button