
मप्र के सागर में मंगलवार को कार और पुलिस के वाहन में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर गांव लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कराया गया है।
ये भी पढ़ें: खंडवा में सड़क हादसा : कार पलटने से 5 साल के बच्चे समेत 3 की मौत, ओंकारेश्वर दर्शन कर लौट रहा था परिवार
पुलिस वाहन और कार में हुई भिड़ंत
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जवानों को ले जा रहे जेएनपीए के वाहन (ट्रक) और डिजायर कार के बीच भापेल के संतोषनगर के पास आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। इस घटना में कार में सवार ग्राम पाटन निवासी हेमराज कुर्मी (28) और डेलन कुर्मी (42) की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में पीछे बैठे चोखेलाल कुर्मी (41) निवासी पाटन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार राहतगढ़ में गंता (दस्टोन) समारोह में शामिल होकर गांव लौट रहे थे।
समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों
पुलिस के अनुसार, राहतगढ़ में रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होने आए थे और मंगलवार अलसुबह पाटन लौट रहे थे। इसी बीच ये हादसा हो गया। शवों पीएम के लिए जिला अस्पताल लाए गए। मोतीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायल चोखेलाल ने बयान दिए हैं। मामले की जांच चल रही है। पुलिस का वाहन जवानों को लेकर भोपाल जा रहा था। इसमें सवार को जवान घायल नहीं हुआ।