
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। इस दौरान रविवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जलालपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया है। यहां सिंधिया ने देखा कि किस तरह मशीनों से वॉटर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। वहीं से हर दिन पेयजल सप्लाई की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: सतना में 3 जिंदगियां जलकर खाक : खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग, दादी समेत 2 बच्चों की मौत
कर्मचारी से वॉटर ट्रीटमेंट मशीन के बारे में पूछा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रविवार सुबह वर्चुअल गोरखपुर-वाणारसी फ्लाइट का शुभारंभ किया। इसके बाद वह जलालपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर निरीक्षण करने पहुंचे। सिंधिया से पहले प्लांट पर वॉटर सप्लाई का काम देखा फिर वॉटर ट्रीटमेंट मशीन ऑपरेटर रूम में पहुंचे। यहां वॉटर ट्रीटमेंट मशीन को ऑपरेट कर रहे कर्मचारी से पूछा कि वह किस तरह काम करते हैं। इस पर ऑपरेटर ने उनको पूरी काम की जानकारी दी और सिंधिया ने मशीन भी चलाकर देखी।
ये भी पढ़ें: इंदौर जिला कोर्ट का फैसला : पूर्व सीएम दिग्विजय को 1 साल की सजा, कोर्ट ने 11 साल पुराने मामले में सुनाई सजा
चंबल से पानी की होगी सप्लाई : सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर कहा कि जब 1917 में मुंबई में पेयजल के इंतजाम हो रहे थे तभी ग्वालियर में पेयजल का विकास शुरू हो गया था। ग्वालियर में ये चौथा प्लांट है। इससे शहर की पेयजल सप्लाई को आधार मिलेगा। जल्द यहां से हर दिन पानी की सप्लाई लोगों को की जाएगी। सिंधिया ने कहा कि भविष्य में कोई परेशानी न हो इसके लिए चंबल से पानी की सप्लाई के प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है।
अब शहर में हर दिन होगी पेयजल सप्लाई
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम 6 साल बाद अब रोजाना पानी देने की तैयारी कर रहा है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने नियमित सप्लाई की प्लानिंग कर ली है। उधर, जल संसाधन विभाग पानी की मात्रा बढ़ाने को लेकर तैयार हैं। क्योंकि मानसून की बेरुखी से 6 साल पहले साल 2016 में शहर के एकमात्र पेयजल सप्लाई के स्रोत तिघरा बांध में पानी कम था। तत्कालीन पीएचई के प्रभारी सदस्य धर्मेंद्र राणा के अनुसार 2016 में 1 दिन छोड़कर पानी का प्रस्ताव परिषद में आया था। उसके बाद से लगातार 1 दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है।

मीटिंग में कई विषयों पर की चर्चा
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंबल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए अभी तक यह जिम्मेदारी रिटायर आईएस प्रशांत मेहता के पास थी। यह जानकारी चंबल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तस्लीम खान ने दी। बता दें कि यह निर्णय ग्वालियर एवं चंबल डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन की मीटिंग में लिया गया। साथ ही कई और विषयों पर भी चर्चा हुई।