अन्यखेलताजा खबर

स्पेशल ओलिंपिक : विशाल ने जीता रजत

बर्लिन। पुडुचेरी के टी विशाल ने 2023 स्पेशल ओलिंपिक विश्व खेलों में पावरलिफ्टिंग में रजत जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोल दिया है। इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने सोमवार को पुरुषों की स्क्वाट प्रतियोगिता (122.50 किग्रा), डेडलिफ्ट प्रतियोगिता (155 किग्रा), बेंच प्रेस (85 किग्रा) और संयुक्त प्रतियोगिता में रजत जीतकर प्रतियोगिता में भारत को पहला पदक दिलाया। इसी बीच, कई अन्य भारतीय खिलाड़ी पदक की दौड़ में शामिल हो गए हैं। ट्रैक पर, 800 मीटर धावक आसिफ मलानूर (लेवल बी), सोहम राजपूत (लेवल सी) और गीतांजलि नागवेकर (लेवल डी) अपने इवेंट के फाइनल में पहुंचे, जबकि लिबिन मल्लिका राजकुमार (लेवल बी) 200 मीटर में फाइनल में पहुंचे। पुरुषों की 43400 मीटर टीम ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बता दें कि अपने माता-पिता द्वारा खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किए जाने पर विशाल ने पैरालिंपिक खेलों को देखकर एथलीट बनने का फैसला किया था। उन्होंने तुरंत अपने माता-पिता से एक कोच खोजने के लिए कहा जो उन्हें तकनीक और खेल की अनिवार्यता सिखा सके। विशाल के पिता को जब स्पेशल ओलिंपिक भारत के बारे में पता चला तो उन्होंने कोच और स्पेशल ओलिंपिक भारत की स्थानीय निदेशक से बात करके उन्हें संस्था में भर्ती करवाना चाहा। विशाल की मां हालांकि यह स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थीं।

संबंधित खबरें...

Back to top button