खेलताजा खबर

तंजीम, मुस्तफिजुर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने नेपाल को हरा सुपर-8 में बनाई जगह

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल के लिए टीमें 20 जून से खेलेंगी मुकाबले

किंग्सटाउन/सेंट। विंसेंट युवा तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 7 रन देकर चार विकेट लिए, जिससे बांग्लादेश ने बल्लेबाजों की नाकामी के बावजूद नेपाल को 21 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हैरत में डालने वाले नेपाल के गेंदबाजों ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बांग्लादेश की टीम को 19.3 ओवर में 106 रन पर आउट कर दिया। इसके जवाब में नेपाल का स्कोर एक समय 5 विकेट पर 78 रन था, लेकिन उसने 7 रन के अंदर अपने बाकी बचे 5 विकेट गंवा दिए और उसकी पूरी टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से तंजीम ने कसी गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में 21 गेंद ऐसी की जिन पर रन नहीं बने। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 7 रन देकर तीन और शाकिब अल हसन ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। यह पहला अवसर है, जब बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप में तीन मैच जीते।

संबंधित खबरें...