
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 13 दिन पहले शुरू हुए उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट कर दिया। प्रथम दृष्टया से रेलवे ट्रैक को उखाड़ने के प्रयास में ब्लास्ट किया गया है और मौके पर बारूद भी मिला है। पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया है। घटना स्थल के दोनों ओर से ट्रेन की आवाजाही बंद कर दी है।
#उदयपुर_अहमदाबाद रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश, #डेटोनेटर से पुल पर किया ब्लास्ट, 13 दिन पहले #पीएम_मोदी ने उद्घाटन किया था@PMOIndia @IRCTCofficial #PeopleUpate #Railway pic.twitter.com/b1lJYIRIGh
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 13, 2022
ग्रामीणों को सुनाई दी धमाके की आवाज
स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से इस नए रूट पर बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों के मुताबिक घटना शनिवार देर रात सलूम्बर मार्ग पर केवड़े की नाल में ओढ़ा रेलवे पुल की है। यहां गत रात 10 बजे ग्रामीणों को आसपास धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ युवा तुरंत पटरी पर पहुंचे। वहां कि हालत सभी देख दंग रह गए। उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर बारूद पड़ा था। ऐसा लगता है जैसे रेलवे पुल को उड़ाने की साजिश की गई है।
ब्लास्ट से पटरियों पर क्रैक आ गया
पटरियां कई जगह से टूट चुकी हैं। पुल पर लाइन से नट-बोल्ट भी गायब मिले। ट्रैक पर लोहे की पतली चादर भी उखड़ी हुई मिली। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल टीम मौके पर है। जांच के बाद ही सही स्थिति का पता लग पाएगा। रेलवे अजमेर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि घटना हुई है। जांच जारी है। घटनास्थल के दोनों ओर ट्रेनों को रोक दिया गया है।
राजस्थान के सीएम गहलोत ने किया ट्वीट
रेलवे ने ट्रेन का संचालन रोका
रेलवे प्रबंधन ने इस लाइन पर चलने वाली दोनों ट्रेन को फिलहाल रोक दिया है। रेलवे द्वारा लाइन को सही करने का काम जारी है। फिलहाल, अहमदाबाद असारवा ट्रेन डूंगरपुर से असारवा तक ही संचालित होगी। उदयपुर-असारवा ट्रेन रोज शाम 5 बजे रवाना होती है, जो रात 11 बजे आसरवा पहुंचती है। इसी तरह असारवा-उदयपुर रोज सुबह 6:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12:30 उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचती है।
मौके पर पहुंची ATS
घटनास्थल पर राजस्थान पुलिस की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (ATS) पहुंच गई है। एटीएस आतंकी साजिश के एंगल से जांच कर रही है। उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने कहा कि शुरुआत में तो यह लग रहा है कि पूरी तरह प्लानिंग कर ब्लास्ट किया गया है। डेटोनेटर सुपर 90 श्रेणी का है। बम स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।

31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने की थी शुरुआत
उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन की शुरुआत 6 साल के लंबे इंतजार के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2022 को असारवा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की थी, जिसके बाद उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंदकटारिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। पहले यहां मीटर गेज(छोटी लाइन) थी, इसे हटाकर ब्रॉड गेज में तब्दील किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jhansi Train Derail: झांसी में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 5 डिब्बे, छह ट्रेनों का बदला रूट