
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब शमी की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका दिया गया है, जिन्होंने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।
IPL में दमदार प्रदर्शन ने कराई वापसी
उमेश यादव के लिए IPL 2022 बड़ा ही शानदार रहा था। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 7 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे। वह KKR के लीड बॉलर रहे। वह लगभग हर मैच में अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाने में कामयाब रहे थे।
34 वर्षीय उमेश ने अक्टूबर 2018 में अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। उमेश टी-20 इंटरनेशनल में आखिरी बार फरवरी 2019 में नजर आए थे।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे तीन T20I
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। दो दिन के ब्रेक के बाद 23 सितंबर को नागपुर में दोनों टीमें टकराएंगी। आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। तीनों मैच शाम 7.30 बजे शुरू होंगे।
क्या टूटेगा वर्ल्डकप खेलने का सपना?
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार टी-20 मैच टी-20 वर्ल्डकप 2021 में ही खेला था। करीब एक साल बाद उनका टीम में चयन हुआ था, साथ ही टी-20 वर्ल्डकप 2022 के लिए उन्हें बतौर रिजर्व प्लेयर शामिल किया गया था।
वर्ल्डकप शुरू होने में अभी एक महीना बचा है, ऐसे में मोहम्मद शमी आसानी से तबतक कोरोना से रिकवर हो सकते हैं। इसलिए टी-20 वर्ल्डकप 2022 से बाहर होने की आशंका अभी नहीं है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज कब से है
अगर मोहम्मद शमी की रिकवरी वक्त पर होती है, तो वह 28 सितंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 28 सितंबर, 2 और 4 अक्टूबर को टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज भी है।
ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली और जय शाह अपने पद बने रहेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने BCCI को संविधान में बदलाव की मंजूरी दी
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीमें
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।
टीम ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा