ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में तेज गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, कल लू का अलर्ट, 14 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओले और बारिश का सिस्टम खत्म होते ही तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है। रविवार को प्रदेश के 14 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिसमें रतलाम में सबसे ज्यादा 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेशभर में गर्मी का असर बनाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि मंगलवार से लू का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक 15 अप्रैल तक राजस्थान से सटे जिलों में लू चलेगी। वहीं 9 और 10 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार तेज गर्मी के बाद अब लू का असर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शुरू होने वाला है, जिससे तापमान और बढ़ सकता है।

सीजन में पहली बार 40 डिग्री पार हुआ पारा

रविवार को मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में तेज गर्मी का कहर दिखा। भोपाल में सुबह से ही तेज धूप रही और पारा 40.5 डिग्री तक पहुंच गया। ग्वालियर और उज्जैन में भी पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा, जहां ग्वालियर में 40 डिग्री और उज्जैन में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। नर्मदापुरम में 42.2 डिग्री, खजुराहो में 42 डिग्री, गुना में 41 डिग्री, मंडला में 40.5 डिग्री और दमोह में 40.4 डिग्री तापमान रहा। इसके अलावा, शाजापुर, धार, टीकमगढ़, सागर, सतना, और मलाजखंड में भी तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया। इंदौर और जबलपुर में भी तापमान 39 डिग्री के करीब रहा।

अप्रैल में 7 से 10 दिन चल सकती है लू

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दूसरे सप्ताह से लू का असर देखने को मिलेगा। अप्रैल के अंत तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है और प्रदेश में 7 से 10 दिन तक लू का असर रह सकता है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अब प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव के चलते तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

लोगों को सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। अधिकारियों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए हलके कपड़े पहनें, पानी अधिक पिएं और धूप से बचने की कोशिश करें।

 ये भी पढ़ें- दमोह में लंदन का प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट बनकर फर्जी डॉक्टर ने किए दिल के ऑपरेशन, सात लोगों की मौत, FIR दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button