
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का ट्विटर पर वॉर जारी है। इस सवाल-जवाब की सियासत में चौपाई और श्लोक की भी एंट्री हो चुकी हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम शिवराज ने कमलनाथ से पूछा- कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देने का वादा किया था। कमलनाथ जी बताएं सवा साल की सरकार में यह वादा पूरा क्यों नहीं किया?
इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा- शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?
पहले के झूठ पत्र को मैं बेनकाब कर रहा हूं : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधा लगाने के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। सीएम ने कहा- मित्रों, आप सवाल की बात कर रहे थे। जवाब तो वह देते नहीं हैं लेकिन सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उनका एक और महा झूठ पत्र बनाने का अभियान चल रहा है। पहले के झूठ पत्र को मैं बेनकाब कर रहा हूं।
कांग्रेस और कमलनाथ जी ने माताओं-बहनों को वचन देते हुए कहा था, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देंगे और उनको प्रशिक्षण देंगे।’ अब यहां तो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बन रही है। उन्होंने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया। सवाल तो उठेंगे…, जवाब उनको देना चाहिए नहीं तो जनता देखेगी।
#भोपाल : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने #कमलनाथ से सवाल किया कि #कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देने का वादा किया था। कमलनाथ जी बताएं सवा साल की सरकार में यह वादा पूरा क्यों नहीं किया?@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/cLK0D6eQgS
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 16, 2023
जो अंधे हैं, वो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे : सीएम
विधायक पीसी शर्मा ने मंगलवार को प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राशल की दुकानों से प्लास्टिक का चावल बांटने की बात कही थी। पीसी शर्मा के इस आरोप पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया है। सीएम शिवराज ने कहा- जो अंधे हैं, वो देख नहीं सकते…. वह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अब फोर्टिफाइड चावल पोषण के लिए जरूरी है, लेकिन उस चावल को प्लास्टिक का चावल बता रही है, कांग्रेसी कितना झूठ बोलेंगे आखिर.., कितने भ्रम फैलाएंगे…, अब यह तो कुकृत्य है, पाप है। ये पाप इसलिए है, क्योंकि आप भ्रम फैला देंगे तो लोग फोर्टिफाइड चावल ही नहीं खाएंगे, जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।
ऐसे ही इन्होंने पिछले चुनाव के पहले जो हमने जूते दिए थे, तो ये कहने लगे, इसे पहनोगे तो कैंसर हो जाएगा। अब यह कांग्रेस का केवल मानसिक दिवालियापन नहीं है, बल्कि कुटिलता है। यह जनता के साथ छल और प्रपंच है।
शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो 'असत्य पत्र' जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था, "निःसंतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ द्वारा गर्भधारण के खर्च में 100% सहायता दी जाएगी।"
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 16, 2023
नारी शक्ति के लिए आपने ‘असत्य पत्र’ जारी किया था : कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गुरुवार को सीएम शिवराज के सवाल पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो ‘असत्य पत्र’ जारी किया था, उसमें एक वादा यह भी था, ‘निःसंतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ द्वारा गर्भधारण के खर्च में 100% सहायता दी जाएगी।’ क्या आप प्रदेश की जनता को बताएंगे कि मातृत्व के नाम पर आपने प्रदेश की माताओं के साथ कैसा फ्रॉड किया?