
भारत की तरफ से ऑस्कर 2023 में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेल्लो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन हो गया। 15 वर्षीय राहुल का कैंसर से 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में निधन हुआ था। ये फिल्म 14 अक्टूबर (एक्टर की तेरहवीं पर) को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही उनके निधन से हर कोई शॉक्ड है।
जामनगर में हुई प्रेयर मीट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। राहुल की फैमिली ने सोमवार (10 अक्टूबर) को जामनगर के पास अपने पैतृक गांव हापा में उनके लिए प्रेयर मीट रखी थी। राहुल के पिता ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा- वो बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर (फिल्म की रिलीज डेट) के बाद से हमारी जिंदगी बदल जाएगी। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही राहुल का निधन हो गया है।
फिल्म में राहुल के साथ थे ये कलाकार
छेल्लो शो में राहुल ने बेहतरीन काम किया है और फिल्म फेस्टिवल में उनके काम की जमकर तारीफ हुई थी। फिल्म में राहुल और भविन के अलावा ऋचा मीना, भावेश श्रीमली, परेश मेहता और टिया सबेश्चियन ने अहम किरदार निभाए हैं। छेल्लो शो फिल्म के डायरेक्टर और लेखक पान नलिन की सेमी ऑटोबायोग्राफी है।
ऑस्कर की रेस में शामिल हुई फिल्म
Chello Show फिल्म की बात करें तो ये एक ऑटोबायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें नौ साल के लड़के का जीवन दिखाया गया है। इस लड़के की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, जब वह अपनी लाइफ की पहली पिक्चर थिएटर में देखता है। फिल्म में सिंगल स्क्रीन सिनेमा कल्चर को बखूबी दिखाया गया है।
फिल्म ऑस्कर्स 2023 की दौड़ में शामिल होने वाली देश की पहली फिल्म बनी है, यह एक गुजराती फिल्म है। पैन नलिन की यह फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स के बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है।