मध्य प्रदेश

दतिया में कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण, गृह मंत्री राहत राशि वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में शनिवार को कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। बता दें कि 3.85 करोड़ रूपए की लागत से इस छात्रावास को इस तरह तैयार किया गया है कि 100 छात्राएं यहां तमाम सुविधाओं के बीच पूरी तरह से सुरक्षित माहौल में रह सकेगी।

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कन्या छात्रावास भवन का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में बीजेपी की हर जीत हमें सुधार, संस्कार और सेवा भाव के साथ राजनीति करने के लिए प्रेरित करती है- गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

राहत राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित

दतिया में जनजातीय भाई-बहनों के लिए आयोजित राहत राशि वितरण कार्यक्रम में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए। कार्यक्रम में 42 हितग्राहियों को 19.75 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। बता दें कि यह सहायता राशि आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से दी गई।

राहत राशि वितरण कार्यक्रम में गृह मंत्री

दतियावासियों से की मुलाकात

गृह मंत्री ने आज निवास पर आए दतियावासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए यथासंभव उनकी मदद की। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतियावासियों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहना मेरी प्राथमिकता रही है।

दतियावासियों की समस्याओं को सुना

ये भी पढ़ें : ‘सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ, CM शिवराज का 19 हजार हितग्राहियों को बड़ा तोहफा

संबंधित खबरें...