कोरोना वाइरसताजा खबरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में कोरोना के 1134 नए केस मिले, PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; H3N2 से अब तक 10 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसी को लेकर अब केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति और उसकी तैयारियों को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी शामिल होंगे।

कोरोना के नए मामले 1100 के पार

बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं 5 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और दक्षिण राज्य केरल में एक-एक मरीज की मौत हुई। इस दौरान 662 मरीज कोरोना से ठीक हुए।

मृत्यु दर 1.19% पर बरकरार

कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर अब तक देश में 4.46 करोड़ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। वहीं 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.65 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 1.09 फीसदी और वीकली पॉजिटिव रेट 0.98 प्रतिशत है। देश में अब रिकवरी रेट 98.79 फीसदी पहुंच गया है, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं एक्टिव केस में कुल संक्रमण का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

H3N2 से देश में अब तक 10 की मौत

कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के साथ ही H3N2 वायरस के मामलों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। इन्फ्लूएंजा H3N2 से देश में अब तक 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया : INSACOG

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेदार माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले भारत से सामने आए हैं। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट के कुल 76 केस पाए गए हैं। कोरोना के इस वैरिएंट के चलते नई लहर की आशंका बढ़ सकती है।

भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के आंकड़ों के मुताबिक, XBB 1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था। जब दो सैंपल इस वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे। मार्च में अब तक XBB 1.16 के 15 केस पाए गए हैं।

12 देशों में पाया गया XBB 1.16 वैरिएंट

इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के पूर्व संयोजक विपिन एम वशिष्ठ ने कहा कि नया XBB 1.16 वैरिएंट अब तक कम से कम 12 देशों में पाया गया है। जिसमें भारत में सबसे ज्यादा मामले हैं, इसके बाद अमेरिका, ब्रुनेई, सिंगापुर और यूके हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा- भारत में पिछले 14 दिनों में मामलों में 281 फीसदी की वृद्धि हुई है और मौतों में 17 फीसदी की वृद्धि हुई है।

XBB 1.16 वैरिएंट के लक्षण

  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • थकान
  • गले में खराश
  • नाक बहना और खांसी
  • पेट दर्द
  • बेचैनी
  • दस्त

ये भी पढ़ें- डराने लगा कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16… तेजी से बढ़ रहे मामले, INSACOG की रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

संबंधित खबरें...

Back to top button