
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट से एक बार फिर उड़ानों का आंकड़ा बढ़ने जा रहा है। इंदौर एयरपोर्ट से जुलाई में 10 उड़ानें फिर से शुरू होंगी। बता दें कि इस संबंध में उड़ान कंपनियों ने एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचना दे दी है।
1 अप्रैल से बंद थी रात की उड़ानें
जानकारी के मुताबिक, नवीनीकरण कार्य के चलते एक अप्रैल से एयरपोर्ट रात 11 से सुबह 6 बजे तक बंद रखने के कारण रात की उड़ानें बंद कर दी गई थीं। बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग और मुड़कर वापस जाने के लिए रनवे के टर्न पैड चौड़े किए जा रहे हैं। इसके लिए रात 11 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहता है। जिसके कारण 14 से अधिक उड़ानें प्रभावित हो रही थीं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, एयरपोर्ट पर काम चलने से 10 उड़ानें बंद हो गई थीं।
जून के अंत तक पूरा हो जाएगा काम
संभवत: जून के अंतिम सप्ताह तक काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद एयरपोर्ट फिर से 24 घंटे खुला रहेगा। बता दें कि एयरलाइंस ने इस संबंध में हमें पत्र लिखकर उड़ानें शुरू करने को कहा है। हम उन्हें अनुमति दे देंगे। गौरतलब है कि, हाल ही में बंद हुई जोधपुर, सूरत, चंडीगढ़ जैसे शहरों की उड़ानें फिर से चालू होने की संभावना है।
रनवे का काम खत्म होते ही उड़ानें होंगी शुरू
प्रबंधन के अनुसार, वर्तमान में एयरपोर्ट से साप्ताहिक मिलाकर 70 वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन प्रतिदिन हो रहा है। बता दें कि कोरोना काल के पहले ये आंकड़ा 92 तक पहुंच गया था। वहीं, रात की उड़ानें शुरू होने से अब आंकड़ा और बढ़ जाएगा। रनवे का काम खत्म होते ही उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें
इंदौर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, गोवा, नागपुर, पुणे, गोंदिया, बेलागावी, किशनगढ़, जयपुर, जम्मू, ग्वालियर, जबलपुर, लखनऊ, प्रयागराज, अहमदाबाद और दुबई के लिए सीधी उड़ानें हैं।