भोपालमध्य प्रदेश

सागर में तीन युवकों के ऊपर से निकली ट्रेन, मौत; मामले की जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश के सागर जिले में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बीना-कटनी रेल लाइन पर तीन युवकों के ऊपर से ट्रेन निकल गई। घटना के बाद दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों के शव रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में मिले। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तीसरी रेल लाइन पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, रविवार को करीब हीराकुंड एक्सप्रेस बीना की ओर से कटनी की ओर जा रही थी। बता दें कि ये ट्रेन तीसरी रेल लाइन से गुजर रही थी। तभी तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। खबर मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी। वहीं, तीसरे युवक की सांस चल रही थी। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- भोपाल : निर्माणाधीन होटल की सेंटरिंग ढही, हादसे में पिता-पुत्र की मौत

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मृत युवकों की पहचान धर्मेंद्र यादव (26 वर्षीय) निवासी ढल्ली बरोदिया, संजू घोषी (30 वर्षीय) निवासी जमुनिया जैसीनगर और पप्पू यादव (28 वर्षीय) निवासी बदौना के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : सागर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, स्टेयरिंग छोड़ मोबाइल चला रहा था ड्राइवर; एक छात्र की मौत

शवों के उड़े चिथड़े

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद दो लोगों के शव के चिथड़े उड़ गए। बता दें कि शवों के टुकड़े करीब आधा कि.मी. क्षेत्र दूर तक पड़े मिले।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button