
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नर्मदापुरम जिले के माखन नगर में आयोजित गौरव दिवस समारोह में 120 करोड़ की लागत के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि नशा, नाश की जड़ है। इसलिए मध्यप्रदेश में हमने नशा मुक्ति अभियान चलाने का फैसला किया है।

CM शिवराज की बड़ी बातें
- मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जावें वीर अनेक। सीएम ने कहा कि ये पंक्तियां सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की फिजाओं में गूंजी है। इसमें वीर और क्रांतिकारियों के प्रति आदर का भाव पैदा किया गया है।
- अपने नर्मदापुरम के गेहूं को विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
- दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की स्मृति में ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी का निर्माण माखननगर में होना चाहिए इस बात से सहमत हूं। क्षेत्र के विकास के कार्यों को पूरा करने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा।
- 21 अप्रैल से मध्यप्रदेश में कन्या विवाह योजना फिर से शुरु हो रही है। एक विवाह में 55 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे।
- 2 मई को लाडली दिवस मनाया जाएगा। मध्यप्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं।
- अपने गांव और शहर का विकास जनभागीदारी से ही मुमकिन है।
- माखननगर और सोहागपुर में सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा। ये स्कूल सर्व सुविधाओं से युक्त होंगे।
- आज हम एक संकल्प और लें कि फालतू बिजली नहीं जलाएंगे। अगर हम केवल बिजली की फिजूलखर्ची बंद कर दें तो कम से कम 4 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी।
- बेटियों की तरफ गलत नजर से देखने वाले गुंडों, बदमाशों के घरों में बुलडोजर चल रहा है। हम बदमाशों की आर्थिक कमर तोड़ देंगे।
- हमें कुपोषण दूर करना है। आंगनवाड़ी में गरीब परिवारों से बच्चे आते हैं। अभियान चले, गांव-गांव में टीम बनाओ, सरकार करेगी, लेकिन समाज भी करेगा, ताकि बच्चे तंदुरुस्त रहें।
पं. माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
सीएम शिवराज ने आज माखन नगर में राष्ट्रकवि पं. माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें- शहडोल में लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, जयसिंहनगर रेंजर को टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा