बॉलीवुडमनोरंजन

Virat Kohli ने अनुष्का शर्मा के लिए शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, एनिवर्सरी पर इस खास अंदाज में किया विश

भारत के दिग्गज बल्लेबाज और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं। दोनों की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। इस खास मौके पर विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है।

विराट ने शेयर किया पोस्ट

विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, विराट कोहली ने लिखा कि, अनंत काल की यात्रा के 5 साल पूरे। मैं तुम्हें पाकर कितना धन्य हूं, मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करता हूं। इसके जवाब में अनुष्का ने इसके जवाब में कहा, “भगवान का शुक्र है कि आप ‘पेबैक’ पोस्ट के लिए नहीं गए।”

अनुष्का ने शेयर कीं विराट की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की कई मज़ेदार तस्वीरें पोस्ट कीं और एनिवर्सरी विश की। अनुष्का द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में पहली फोटो उनकी फिल्म परी की है। जिसे फोटोशॉप किया गया है, इसमें सामने की तरफ अनुष्का शर्मा हैं और पीछे की तरफ भूत की जगह विराट कोहली खड़े हैं। वहीं दूसरो फोटो में विराट अनुष्का के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

2013 में हुई थी मुलाकात

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 2021 में एक बेटी के पैरेंट्स बने, जिसका नाम वामिका है। बता दें कि, दोनों की मुलाकात 2013 में एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी। जिसके बाद साल 2014 में दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। अनुष्का शर्मा को कई बार विराट कोहली के साथ आईपीएल या टीम इंडिया के ऑफशियल दौरे पर देखा गया है।

कोहली और अनुष्का का वर्कफ्रंट

इस वक्त विराट कोहली बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज भी खेल सकते हैं। वहीं अनुष्का शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो, वो जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। इसमें वो महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button