
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिल्डर व सर्राफा कारोबारी और उनके पार्टनरों के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। पारस जैन के मुरार स्थित घर व दफ्तर पर सोमवार तड़के आईटी की टीम पहुंची। प्रमोद मालू और अभिषेक सोमानी के घरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों सरिया फैक्ट्री में पार्टनर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें कई अफसरों व नेताओं का पैसा लगे होने की खबर है। टीमें इंदौर से आई हैं। अधिकारी दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं। रन फॉर इंडिया कैंपेन की स्टीकर लगी गाड़ियों में टीम पहुंची थी।
#ग्वालियर : कारोबारी #पारस_जैन के मुरार स्थित घर व दफ्तर पर #IT का छापा। #रन_फॉर_इंडिया_कैंपेन की #स्टीकर लगी गाड़ियों में पहुंची टीम।#PeoplesUpdate #Gwalior #ITRaid #ParasJain #IncomeTax #MPNews @IncomeTaxIndia pic.twitter.com/NyrshlLtcf
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 20, 2023