
धार। जिले के मनावर में आज अलसुबह 5 बजे आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आईटी टीम ने स्थानीय व्यापार जगत में खलबली मचाते हुए शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा और पेट्रोल पंप व्यवसायी सावन (गोलू) पहाड़िया के परिसरों पर की गई। बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।
30 से 35 वाहनों के काफिले से पहुंची टीम
सूत्रों के अनुसार, भोपाल- इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर से आयकर विभाग की लगभग 100 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम करीब 30 से 35 वाहनों के काफिले के साथ अल सुबह 5 बजे मनावर पहुंची। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों के स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकी जा सके।
शहर में अलसुबह शुरू हुई इस छापेमारी ने व्यापार जगत में हड़कंप मचा दिया। कई प्रतिष्ठानों ने एहतियातन अपने शटर गिरा दिए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा कर चोरी और अवैध लेनदेन के खिलाफ की जा रही है।
दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी टीम
आयकर विभाग की इस कार्रवाई ने नगर के व्यापारियों और अन्य संबंधित क्षेत्रों को सतर्क कर दिया है। विभाग की ओर से अब तक जब्त दस्तावेजों और अन्य जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच में बड़े पैमाने पर कर चोरी का खुलासा हो सकता है।
(इनपुट – कैलाश मुकाती)
ये भी पढ़ें- VIDEO : पन्ना टाइगर रिजर्व के रामपुरा गेट के पास आए दिन हो रहे टाइगर के दीदार, कार चालकों की हरकत से बाघों को खतरा
One Comment