
जबलपुर। पुरानी रंजिश को लेकर प्राणघातक हमला कर युवक की हत्या करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवक पर चाकू एवं लाठी से हमला कर किया था गंभीर रूप से घायल। जिसके बाद से फरार चल रहे थे।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- रानू ताम्रकार उर्फ आनंद पिता ओमप्रकाश ताम्रकार उम्र 33 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर
- रोहित उर्फ छोटू पिता कैलाशचंद्र रदक उम्र 22 वर्ष निवासी गोंटिया मंदिर के पास आजाद वार्ड पनागर
- सुरेन्द्र सिंह ठाकुर पिता लाल सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर
- नीरज पिता सुरेन्द्र पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर.
- सुमित रजक उम्र 23 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर
जन्मदिन मनाकर लौट रहा था युवक
थाना पनागर में दिनांक 11-03-22 को अभिमन्यू चौक के पास मारपीट में घायल को उपचार के लिए शासकीय पनागर लाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को रंजीत पटेल उर्फ चीनी (34) निवासी विनोबा भावे वार्ड तुलसी कॉलोनी पनागर ने बताया था कि रिलायंस पेट्रोल पंप पनागर में काम करता है। 11 मार्च की रात में उसका बड़ा भाई संदीप के दोस्त मोहित रजक ने पेट्रोल पंप के पास आकर उससे कहा कि भैया अभी थोड़ी देर पहले रात लगभग 10-15 बजे मैं एवं संदीप पटेल बड़ी खेरमाई के पास आकाश प्रजापति का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में लगातार हाउसफुल चल रहे ‘द कश्मीर फाइल्स’ के शो, मल्टीप्लेक्स में पैर रखने की जगह नहीं
पुरानी रंजिश को लेकर की मारपीट
अभिमन्यू चौराहे के पास 5 लड़के अपने हाथ में लाठी एवं चाकू लेकर आए। मेरी बाइक को रोका और संदीप के साथ झूमाझपटी करने लगे। संदीप बचकर छोटा महावीर मंदिर के पास भागा। मैं भी संदीप के पीछे गया। उन पांचों लड़कों ने संदीप पर हमलाकर चाकू एवं लाठी से छाती, सिर, गर्दन पीठ, पेट में चोटें पहुंचाई। घायल भाई संदीप को उठाकर आकाश प्रजापति के साथ तुरंत अस्पताल ला रहा था। रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर रानू ताम्रकार, सुरेन्द्र ठाकुर, नीरज पटेल, एवं 2 अन्य व्यक्ति ने मारपीट की है। रिपोर्ट पर धारा 341, 147, 148, 149, 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
संदीप को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
घायल संदीप को इलाज के लिस पनागर अस्पताल से उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। वह अपने भाई संदीप को उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसके भाई संदीप पटेल (36) को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए प्रकरण में धारा 302 भादवि बढ़ाई गई।
इस प्रकार मिली पुलिस को सफलता
आरोपियों की तलाश पतासाजी के दौरान 2 आरोपियों के खुरई जिला सागर में होने की जानकारी मिलने पर एक टीम को रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी रानू ताम्रकार उर्फ आनंद पिता ओमप्रकाश ताम्रकार (33) निवासी आजाद वार्ड पनागर, एवं रोहित उर्फ छोटू पिता कैलाशचंद्र रजक (22) निवासी गोंटिया मंदिर के पास आजाद वार्ड पनागर, को अभिरक्षा में लेते हुए खुरई से थाना पनागर लाया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी जब्त की गई है। इसी प्रकार पतासाजी कर मझोली बाईपास पर दबिश देते हुए आरोपी नीरज पटेल, सुरेंद्र ठाकुर तथा समित रजक को अभिरक्षा में लेते हुए थाना पनागर लाया गया। 5 आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।