भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में CBI की कार्रवाई : सेना के इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बैरागढ़ में सेना के 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सहायक इंजीनियर ने मानव संसाधन से जुड़ी सामग्री की सप्लाई करने वाली फर्म से रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने दो अन्य सहयोगियों को भी आरोपी बनाया है।

फर्म से भुगतान के एवज में मांगी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई को बैरागढ़ में सेना के 3 ईएमई सेंटर के सहायक इंजीनियर जे जॉन कैनेडी के खिलाफ एक फर्म ने शिकायत की थी। फर्म सेना के ईएमई सेंटर में मानव संसाधन से जुड़ी सामग्री की आपूर्ति करती है। फर्म से सेना के तीनों अधिकारियों ने भुगतान करने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद फर्म संचालन ने सीबीआई को शिकायत की थी।

सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने ईएमई सेंटर के असिस्टेंट इंजीनियर (गैरिसन) जे जॉन कैनेडी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इसके अलावा सेना के असिस्टेंट इंजीनियर (गैरिसन) राजेंद्र सिंह यादव और जूनियर ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटिव अरुण सिंह को भी आरोपी बनाया है। यह दोनों कैनेडी के काम में सहयोग करते थे। इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया है। सीबीआई ने ये कार्रवाई बुधवार देर रात की है।

ये भी पढ़ें: सीहोर में लोकायुक्त की कार्रवाई : बिजली कंपनी का AE 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button