
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को असमय हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब हुई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि सभी प्रभावित जिलों में विस्तार से जानकारी ली है। जिलों की टीमें फील्ड पर हैं। नुकसान का सर्वे किया जा रहा है। सीएम ने कहा- किसान भाइयों के लिए मैंने कल रात में ही ट्वीट किया था। किसानों से कहना चाहता हूं कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार उनके साथ खड़ी है। सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है।
कमलनाथ से पूछा सवाल
शिवराज ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र, महा झूठा पत्र था। मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए अनुसूचित जनजाति बेटियों की तरह सभी वर्गों के लिए जिनकी आय 10 लाख रुपए से कम थी उनकी फीस कमलनाथ ने क्यों नहीं भरी। कमलनाथ को जवाब देना चाहिए।
#भोपाल : सीएम #शिवराज का #कमलनाथ से सवाल- वचन पत्र झूठ पत्र था कमलनाथ को जवाब देना चाहिए। मेडिकल पाठ्यक्रम के लिए अनुसूचित जनजाति बेटियों की तरह सभी वर्गों के लिए जिनकी आय 10 लाख रुपए से कम थी उनकी फीस कमलनाथ ने क्यों नहीं भरी ?@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @INCMP @BJP4MP… https://t.co/M4vDastxCD pic.twitter.com/QEdSPvcqif
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 7, 2023
सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दी बधाई
सीएम शिवराज ने कहा कि कल होली है इसलिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता, नहीं तो महिला दिवस पर अनेकों कार्यक्रम हम हर साल करते थे। मैं आज ही अपनी सभी बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। मैं मानता हूं कि महिलाओं के लिए एक दिवस क्यों… हर पल मेरी बहनों और बेटियों का क्यों नहीं होना चाहिए। मुझे संतोष है यह कहते हुए कि बेटी और बहन के कल्याण के लिए जो बेहतर हो सकता था मैंने करने की कोशिश की। चाहे वह लाड़ली लक्ष्मी योजना हो, चाहे कन्या विवाह हो, चाहे बेटियों की पढ़ाई हो या फिर संबल योजना में बेटा-बेटी के जन्म के पहले और जन्म के बाद मजदूरी करने वाली बहनों के खातों में राशि डालना हो। महिलाओं के लिए अलग इंडस्ट्रियल पार्क बनाने का मामला हो, अनेकों कदम सदैव उठाए हैं।
कल होली है इसलिए #अंतर्राष्ट्रीय_महिला_दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता। मैं आज ही अपनी सभी बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरी सुरक्षा में भी महिलाएं लगी हैं, यह अपने आप में एक महिला सशक्तिकरण है : #शिवराज_सिंह_चौहान, मुख्यमंत्री… https://t.co/fOwX45G8yU pic.twitter.com/fdiYROpTeH
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 7, 2023
सीएम ने आगे कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में 50% आरक्षण देने का काम किया। पुलिस की भर्ती में भी 30% बहनों को दीया। एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहन और बेटी और मां के जीवन में कैसे गुणात्मक सुधार कर सकें। महिला दिवस पर बहनों की योग्यता पर पूरा भरोसा है और सुरक्षा जैसी जिम्मेदारी भी वह पूरा कर सकती हैं। इसलिए आज मेरी सुरक्षा में भी महिलाएं लगी है यह अपने आप में एक महिला सशक्तिकरण है।