क्रिकेटखेल

IND vs NZ 2nd ODI : बारिश के कारण रद्द हुआ दूसरा वनडे, न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे, बुधवार को होगा तीसरा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मैच पर लगातार बारिश का साया बना रहा, पहले इसे 29 ओवर का मैच किया गया। लेकिन, अब रद्द ही कर दिया गया है। बता दें कि तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की 1-0 की बढ़त कायम है।

सीरीज बराबर करने का अब भी मौका!

पहला वनडे गंवाने के बाद टीम इंडिया की नजर यहां सीरीज में वापसी पर थी। लेकिन, बारिश की वजह से मैच रद्द होने से यह मौका चूक गया। अब 30 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे पर नजर रहेगी, वहां टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका होगा।

भारत का स्कोर 12.5 ओवर में 89/1

धवन ने 10 गेंद में तीन रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए और गिल के साथ मिलकर उन्होंने शानदार साझेदारी की। इन दोनों ने 12.5 ओवर में भारत का स्कोर 89 रन तक पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया।

गिल इस मैच में 42 गेंद में 45 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र विकेट मैट हेनरी ने लिया।

हैमिल्टन में बारिश के कारण रोका गया था मैच।

बारिश के कारण रुका था मैच

हैमिल्टन के सेडन पार्क में तेज बारिश के कारण मैच को रोकाना पड़ा था। इस दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 22 रन बनाए।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

  • पहला वनडे- टीम इंडिया 7 विकेट से हारी
  • दूसरा वनडे- बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
  • तीसरा वनडे- 30 नवंबर

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत

शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्‌डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल, मैट हैनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्युसन।

भारत पहला वनडे 7 विकेट से हारा

न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 7 विकेट से जीता था। ऐसे में न्यूजीलैंड जहां सीरीज में निर्णायक बढ़त हासिल करना चाहेगा तो वहीं भारत वापसी करने की फिराक में होगा। शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम ने पहले वनडे में 307 रन का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और केन विलियमसन की शानदार पारियों के दम पर आसानी से चेज कर लिया। लाथम 145 और विलियमसन 94 रन बनाकर नाबाद रहे थे। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की एक बार फिर कड़ी परीक्षा होगी।

सिडन पार्क में भारत का ऐसा रहा रिकॉर्ड

भारत ने सिडन पार्क पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक सात वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 6 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया को यहां इकलौती जीत 2009 में मिली थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 10 विकेट से हराया था। 2009 के बाद से भारतीय टीम ने यहां लगातार 4 मैच गंवाए हैं। इस ग्राउंड पर हमारी टीम पिछले 13 साल से कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button